मलेशिया में नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टकराने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार सुबह 9.32 बजे (0132 GMT) लुमुट नेवल बेस पर हुई. विवरण के अनुसार, टक्कर तब हुई जब हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड के लिए अभ्यास कर रहे थे. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में लुमट नेवल बेस पर टक्कर का क्षण दिखाया गया. Taiwan Earthquake: एक रात में भूकंप के 80 झटकों से दहला ताइवान, इमारतें एक तरफ झुकीं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना ने एक बयान में दुर्घटना में शामिल विमान में सवार सभी 10 चालक दल के सदस्यों की मौत की पुष्टि की. नौसेना ने कहा, "सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया."
हादसे का Video:
BREAKING: 🇲🇾 2 military helicopters crash after mid-air collision in Malaysia, killing all 10 people on board pic.twitter.com/ckiEaqnd4R
— Megatron (@Megatron_ron) April 23, 2024
मलेशियाई नौसेना ने क्या कहा?
मलेशियाई नौसेना ने घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई तक होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे. नेवी ने इस घटना में दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. ये घटना मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.32 बजे हुई. हादसे में मारे गए सभी लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे. शवों को शिनाख्त के लिए लुमुट एयरबेस हॉस्पिटल भेजा गया है.