ताइवान की धरती एक बार फिर भूकंप से कांप उठी है. यहां एक ही रात में भूकंप के 80 झटके महसूस किए गए. इनमें सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था. इस भूकंप के बाद 3 अप्रैल के भूकंप से क्षतिग्रस्त हुईं इमारतें अब एक तरफ झुक गई हैं. देश के पूर्वी तट पर सोमवार शाम 5 बजे से रात 12 बजे के दौरान 80 से ज्यादा बार झटके महसूस किए गए. इनमें सबसे ज्यादा तीव्रता 6.3 और 6 दर्ज की गई.भारतीय समय के मुताबिक, ये दोनों झटके रात 12 बजे के आसपास कुछ मिनटों के अंतराल पर आए. ताइवान में तब रात के 2:26 और 2:32 बजे थे.
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन में था. यहां पर ही 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस शक्तिशाली भूकंप के बाद से लेकर अब तक ताइवान में भूकंप के सैकड़ों झटके आ चुके हैं.
भूकंप से झुकीं इमारतें
❗💥🇹🇼 - A building in the city of Hualien collapsed after a series of earthquakes on the island of Taiwan. pic.twitter.com/Enjioazghv
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) April 23, 2024
केंद्रीय मौसम प्रशासन ने कहा कि सुबह 2:26 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, इसके छह मिनट बाद 6.3 तीव्रता का भूकंप आया.
इससे पहले ताइवान में 3 अप्रैल को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय भी भूकंप हुलिएन शहर में ही आया था। इसका केंद्र धरती से 34 किलोमीटर नीचे था.
ताइवानी सेंट्रल वेदर ब्यूरो के मुताबिक, 3 अप्रैल को आया भूकंप ताइवान में 25 साल में आने वाला सबसे तेज तीव्रता वाला भूकंप था. फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि हुलिएन में 3 अप्रैल को आए भूंकप में क्षतिग्रस्त हुआ होटल ताजा झटकों के कारण थोड़ा और झुक गया है.