Blast in Paris: पेरिस में हुआ बड़ा धमाका, पूरे शहर और आस-पास के उपनगरों में गूंजी धमाके की आवाज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: AFP)

Major Blast in Paris: पेरिस में बड़े धमाके की खबर सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेरिस में मेजर ब्लास्ट (Major Blast in Paris) हुआ है और इस धमाके की गूंज सिर्फ पेरिस (Paris) ही नहीं, बल्कि आसपास के उपनगरों में सुनाई दी है. रायटर्स (Reuters) की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में बड़ा धमाका हुआ है जिसकी गूंज पूरे शहर और आसपास के उपनगरों (Nearby Suburbs) में सुनाई दी. हालांकि यह ब्लास्ट (Blast) कैसे हुआ? इसकी क्या वजह है और इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का काई नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

अभी इस हादसे पर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है और साथ ही हादसे की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पेरिस में मेजर ब्लास्ट हुआ है. धमाकों की आवाज पूरे शहर और आसपास के उपनगरों में सुनाई दी है. इसके साथ ही लिखा है अस्पष्ट सूत्र: रायटर्स.

देखें ट्वीट-

पेरिस में धमाके की इस खबर के बीच फ्रांस के बीएफएम टीवीन्यूज चैनल के अनुसार, पेरिस में सुनाई देने वाली धमाके की गूंज विमान द्वारा एक साउंड बैरियर को तोड़ने का परिणाम है. हालांकि अभी इस घटना को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और इस पर विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.