Liquor Ban in Botswana: कोरोना संकट के बीच बोत्सवाना ने शराब को पूरी तरह से किया बैन, कहा- प्रोटोकॉल के पालन में पड़ रही थी बाधा

दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में स्थित बोत्सवाना (Botswana) देश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए शराब पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसके साथ ही सभी शराब लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए है. दरअसल शराब से कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.

विदेश Dinesh Dubey|
Liquor Ban in Botswana: कोरोना संकट के बीच बोत्सवाना ने शराब को पूरी तरह से किया बैन, कहा- प्रोटोकॉल के पालन में पड़ रही थी बाधा
शराब (Photo Credits: Pixabay)

गबओरोन: दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में स्थित बोत्सवाना (Botswana) देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए शराब (Alcohol Ban) पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसके साथ ही सभी शराब लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए है. दरअसल शराब से कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जारी जंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक बोत्सवाना में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी शराब लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं. एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि शराब से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. जिस वजह से अगले आदेश तक शराब बैन करने का फैसला लिया गया है. अधिक कोरोना उपकर वाले राज्यों में मई-जून में 60 प्रतिशत तक कम हुई शराब की बिक्री: रपट

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पूरी री, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर

Close
Search

Liquor Ban in Botswana: कोरोना संकट के बीच बोत्सवाना ने शराब को पूरी तरह से किया बैन, कहा- प्रोटोकॉल के पालन में पड़ रही थी बाधा

दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में स्थित बोत्सवाना (Botswana) देश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए शराब पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसके साथ ही सभी शराब लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए है. दरअसल शराब से कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.

विदेश Dinesh Dubey|
Liquor Ban in Botswana: कोरोना संकट के बीच बोत्सवाना ने शराब को पूरी तरह से किया बैन, कहा- प्रोटोकॉल के पालन में पड़ रही थी बाधा
शराब (Photo Credits: Pixabay)

गबओरोन: दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में स्थित बोत्सवाना (Botswana) देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए शराब (Alcohol Ban) पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसके साथ ही सभी शराब लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए है. दरअसल शराब से कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जारी जंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक बोत्सवाना में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी शराब लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं. एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि शराब से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. जिस वजह से अगले आदेश तक शराब बैन करने का फैसला लिया गया है. अधिक कोरोना उपकर वाले राज्यों में मई-जून में 60 प्रतिशत तक कम हुई शराब की बिक्री: रपट

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पूरी दुनिया में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.87 करोड़ की संख्या से ऊपर हो गई है, जबकि खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 706,000 हो गई हैं.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया है कि कुल केस के हिसाब से भारत तीसरे (1,908,254) स्थान पर है, और इसके बाद रूस (864,948), दक्षिण अफ्रीका (529,877), मेक्सिको (456,100), पेरू (439,890), चिली (364,723), कोलंबिया (334,979), ईरान (317,483), ब्रिटेन (307,258), स्पेन (305,767), सऊदी अरब (282,824), पाकिस्तान (281,136), इटली (248,803), बांग्लादेश (246,674), तुर्की (236,112), फ्रांस (228,576), अर्जेंटीना (220,682), जर्मनी (214,113), इराक (137,556), कनाडा (120,033), इंडोनेशिया (116,871), फिलीपींस (115,980) और कतर (111,805) है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (49,698), ब्रिटेन (46,295), भारत (39,795), इटली (35,181), फ्रांस (30,297), स्पेन (28,499), पेरू (20,007), ईरान (17,802), रूस (14,465) और कोलंबिया (11,315)हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Liquor Ban in Botswana: कोरोना संकट के बीच बोत्सवाना ने शराब को पूरी तरह से किया बैन, कहा- प्रोटोकॉल के पालन में पड़ रही थी बाधा
शराब (Photo Credits: Pixabay)

गबओरोन: दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में स्थित बोत्सवाना (Botswana) देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए शराब (Alcohol Ban) पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसके साथ ही सभी शराब लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए है. दरअसल शराब से कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जारी जंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक बोत्सवाना में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी शराब लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं. एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि शराब से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. जिस वजह से अगले आदेश तक शराब बैन करने का फैसला लिया गया है. अधिक कोरोना उपकर वाले राज्यों में मई-जून में 60 प्रतिशत तक कम हुई शराब की बिक्री: रपट

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पूरी दुनिया में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.87 करोड़ की संख्या से ऊपर हो गई है, जबकि खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 706,000 हो गई हैं.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया है कि कुल केस के हिसाब से भारत तीसरे (1,908,254) स्थान पर है, और इसके बाद रूस (864,948), दक्षिण अफ्रीका (529,877), मेक्सिको (456,100), पेरू (439,890), चिली (364,723), कोलंबिया (334,979), ईरान (317,483), ब्रिटेन (307,258), स्पेन (305,767), सऊदी अरब (282,824), पाकिस्तान (281,136), इटली (248,803), बांग्लादेश (246,674), तुर्की (236,112), फ्रांस (228,576), अर्जेंटीना (220,682), जर्मनी (214,113), इराक (137,556), कनाडा (120,033), इंडोनेशिया (116,871), फिलीपींस (115,980) और कतर (111,805) है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (49,698), ब्रिटेन (46,295), भारत (39,795), इटली (35,181), फ्रांस (30,297), स्पेन (28,499), पेरू (20,007), ईरान (17,802), रूस (14,465) और कोलंबिया (11,315)हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change