काठमांडू: देश के कई हिस्सों में इन दिनों हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से आम-जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में कल रात भारी बारिश के बाद सिंधुपालचौक जिले (Sindhupalchok District) में हुए भूस्खलन (Landslide) से 12 लोग लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा के चपेट में आने से 18 घर भी प्रभावित हुए हैं. बचाव और खोज अभियान जारी है.
इससे पहले बीते माह सिंधुपालचौक जिले में ही भूस्खलन के चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 लोग लापता हो गए थे. इस दुखद घटना में लिडी गांव स्थित 37 घर भी क्षतिग्रस्त हुए थे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार जिला पुलिस कार्यालय सिंधुपालचौक के पुलिस अधीक्षक प्रजवोल महारजन ने बताया कि मारे गए 18 लोगों में 11 बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे.
Nepal: More than 12 people missing after a landslide swept around 18 houses in Sindhupalchowk district last night, following heavy rainfall. Search and rescue operation underway. pic.twitter.com/V9W7FlSM6n
— ANI (@ANI) September 13, 2020
पुलिस अधीक्षक महारजन ने इस घटना में बारे में बात करते हुए बताया कि, 'इस घटना में पास की एक पहाड़ी में दरार आ गई थी और उस पहाड़ी के तराई में 25 घर स्थित थे.' उन्होंने आगे बताया कि, 'एक अन्य भूस्खलन के जोखिम को देखते हुए हमने लोगों को नजदीकी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किए और वे टेंट में रह रहे हैं.'