Landslide in Malaysia: मलेशिया में भूस्खलन में दो की मौत, कई फंसे
प्रतिकात्म्तक तस्वीर (Photo Credits File)

क्लालांपुर, 16 दिसम्बर : मलेशिया के सेलांगोर राज्य में वहां के समय के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग फंस गए. यह जानकारी सेलांगोर फायर एंड रेस्क्यू डिपॉर्टमेंट से सामने आई है.

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार स्थानीय मीडिया ने विभाग के प्रमुख नोराजम खमीस के हवाले से कहा गया है कि क्षेत्र में एक लोकप्रिय शिविर स्थल पर भूस्खलन हुआ. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बचाव दल की टीम ने राहत कार्य शुरू किया. यह भी पढ़ें : Gambia Children Deaths: गांबिया में हुई मौतों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने WHO को बताया- कफ सिरप में कोई कमी नहीं

नोराजम ने कहा कि 37 लोगों को बचा लिया गया है और अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस काम में कम से कम 12 टीमें काम कर रही हैं. अनुमान लगाया गया है कि करीब 100 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.