केन्या: नैरोबी राजधानी के होटल परिसर में संदिग्ध आतंकवादियों ने किया हमला, 15 की हुई मौत
केन्या में हुआ ब्लास्ट (Photo Credit- Twitter)

नैरोबी: केन्या की राजधानी नैरोबी (Nairobi) के एक होटल परिसर में मंगलवार को हुए आत्मघाती बम हमले और गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हुई है. नैरोबी में पांच साल बाद इस तरह का यह पहला आतंकवादी हमला है. मौके पर मौजूद पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है. पहचान गुप्त रखने की शर्त पर पुलिस सूत्र ने बताया कि अभी तक 15 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. हमारे वरिष्ठ आपको इस संबंध में और जानकारी तथा लोगों की नागरिकता की सूचना देंगे.

दूसरे सूत्र ने भी मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. हालांकि उनका कहना है कि अभी तक कई जगहों की तलाश पूरी नहीं हुई है. हमला पांच सितारा डुस्टीडी-2 (Dusit-D2) होटल परिसर में हुआ. उसमें 101 कमरों का होटल, रेस्तरां, और कई स्थानीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं. हमला स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे एक जोरदार धमाके से शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: सोमालिया: आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया, कम से कम 16 लोगों की मौत

आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी रखने वाले एक खुफिया समूह की वेबसाइट के मुताबिक अलकायदा से जुड़े सोमालिया के आतंकी संगठन अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने 2013 में भी नैरोबी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी इसी तरह का हमला किया था.