हिंदुस्तान एक कदम बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे: इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo: ANI)

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित करतारपुर गलियारे (Kartarpur corridor)की नींव रखी. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh Siddhu)भी मौजूद थे. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान की दोस्ती की वकालत की. उन्होंने कहा कि हमने भी एक-दूसरे के लोग मारे हैं, लेकिन फिर भी सब भूला जा सकता है.

इस दौरान इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर भी अपना राय रही. इमरान खान ने कहा कि, "कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के जरिये हल किया जा सकता है." उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे.

इमरान खान ने इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार को शुरू करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की गरीबी को ख़त्म करने में व्यापार अहम भूमिका निभा सकता हैं.

पीएम खान ने पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी सराहा. उन्होंने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान के पंजाब से अगर चुनाव लड़े तो वे आराम से जीत जाएंगे.

बता दें कि करतारपुर साहिब पाकिस्तान में रावी नदी के पार स्थित है और डेरा बाबा नानक से करीब चार किलोमीटर दूर है. सिख गुरु ने 1522 में इस गुरुद्वारे की स्थापना की थी.