अमेजॉन (Amazon) और अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) बस चंद घंटों में अपनी कंपनी द्वारा निर्मित ‘न्यू शेपर्ड’ (New Shepard) से अंतरिक्ष की ओर रवाना होंगे. इस ऐतिहासिक सैर पर उनके साथ भाई मार्क बेजोस, 82 वर्षीय पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट वैली फंक और 18 साल के ओलिवर भी होंगे. ‘न्यू शेपर्ड’ सभी को लेकर अंतरिक्ष के छोर तक की उड़ान भरेगा. VIDEO: पूरी हुई तैयारी, कुछ समय में ‘न्यू शेपर्ड’ से अंतरिक्ष सैर के लिए रवाना होंगे Amazon के संस्थापक Jeff Bezos- जानें खास बातें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस यात्रा में टेक्सास से अंतरिक्ष की संक्षिप्त यात्रा की जाएगी. जेफ बेजोस ने आज का दिन इसलिए चुना, क्योकि 20 जुलाई को ही अपोलो-11 के चांद पर पहुंचने की 52वीं वर्षगांठ है. बेजोस ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि वह अन्य कार्यों को अधिक समय देने और अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अमेजॉन के सीईओ के पद को छोड़ना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने इसी महीने अमेजॉन के सीईओ का पद छोड़ दिया.
बेजोस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, ''धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है. मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था. यह एक रोमांच है. यह मेरे लिए बेहद अहम है.''
जेफ बेजोस की अंतरिक्ष टीम में भारत की संजल गावंडे भी हैं. बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने जो स्पेसशिप ‘न्यू शेपर्ड’ तैयार किया है, उसे बनाने में 30 वर्षीय संजल गावंडे ने अहम भूमिका निभाई है. गावंडे महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर कल्याण की रहने वाली हैं. उनके रिटायर पिता अशोक गावंडे महापालिका में जॉब करते थे. जबकि मां सुरेखा गावंडे भी सरकारी कर्मचारी थीं. संजल अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं.