VIDEO: पूरी हुई तैयारी, कुछ समय में ‘न्यू शेपर्ड’ से अंतरिक्ष सैर के लिए रवाना होंगे Amazon के संस्थापक Jeff Bezos- जानें खास बातें
आज अमेजॉन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे (Photo Credits: Twitter)

आज (20 जुलाई) शाम करीब 6.30 बजे अमेजॉन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अंतरिक्ष की यात्रा पर रवाना होकर नया इतिहास रच देंगे. अरबपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन (Blue Origin) ने इसके लिए एक खास स्पेसशिप ‘न्यू शेपर्ड’ (New Shepard) तैयार किया है. टूरिज्म रॉकेट न्यू शेपर्ड में बेजोस के साथ उनके भाई मार्क बेजोस, 82 वर्षीय पूर्व नासा एस्ट्रोनॉट वैली फंक और 18 साल के ओलिवर भी अंतरिक्ष के छोर तक की उड़ान भरेंगे. रिचर्ड ब्रेनसन ने जेफ बेजोस से पहले अंतरिक्ष यात्रा की घोषणा की

अंतरिक्ष यात्रा से पहले अमेजॉन और अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के संस्थापक जेफ बेजोस के साथ ही सभी को दो दिन का प्रशिक्षण दिया गया है. इस अंतरिक्ष यात्रा में सभी टेक्सास से अंतरिक्ष की संक्षिप्त यात्रा करेंगे. बेजोस ने वेस्ट टेक्सास से अपने प्रक्षेपण की तारीख 20 जुलाई चुनी है जो चंद्रमा पर अपोलो-11 के उतरने की 52वीं वर्षगांठ है.

पिछले महीने, बेजोस ने न्यू शेपर्ड के पहले क्रू मिशन पर अपने भाई मार्क और दो अन्य लोगों के साथ अंतरिक्ष के किनारे की यात्रा की घोषणा की थी. ब्लू ओरिजन के पहले लॉन्च में अमेजन के संस्थापक के साथ मरकरी-13 के अंतिम जीवित बचे सदस्यों में से एक वैली फंक शामिल है, जिन्हें उनके “सम्मानित अतिथि” के तौर पर चुना गया है. वैली फंक एक महान एविएटर है.

न्यू शेपर्ड में जाने के लिए लगाई गई थी बोली 

वहीं, न्यू शेपर्ड यान में सीट के लिए नीलामी की बोली बीते महीने समाप्त हुई. विजेता बोली की कीमत करीब 28 लाख डॉलर रही जिसमें 143 देशों के 6,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल रहे. इस नीलामी की बोली से प्राप्त होने वाली राशि को ब्लू ओरिजिन फाउंडेशन को दान किया जाएगा, जिसका उपयोग भविष्य में अंतरिक्ष में जीवन की तलाश करने की परियोजना में खर्च किया जाएगा.

ऐसे पूरी होगी अंतरिक्ष की यात्रा

न्यू शेपर्ड पूरी तरह स्वचालित रॉकेट विमान है, जिसे भीतर से नहीं चलाया जा सकता. न्यू शेपर्ड रॉकेट की तरह खड़ा और सीधे उड़ान भरता है. न्यू शेपर्ड पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश नहीं करेगा बल्कि यात्रियों को लगभग 110 किलोमीटर की ऊंचाई पर ले जाएगा. इस दौरान कैप्सूल से रॉकेट अलग हो जाएगा. जबकि, कैप्सूल कुछ मिनटों तक अंतरिक्ष की सीमा तक जाकर वापस पैराशूट के सहारे जमीन पर वापसी करेगा.

न्यू शेपर्ड 340000 फीट की उंचाई तक जाने में सक्षम

पांच मंजिल ऊंचा न्यू शेपर्ड रॉकेट को इस तरह तैयार किया गया है कि वह छह लोगों के साथ अंतरिक्ष के छोर तक की उड़ान भर सकता है. यह रॉकेट यात्रियों को लगभग 340,000 फीट की उंचाई तक ले जाने में सक्षम है. जो लोग इसमें जाना चाहते हैं वे कुछ मिनटों के लिए माइक्रोग्रैविटी में भारहीनता का अनुभव कर सकेंगे. यही नहीं, वे अत्यधिक ऊंचाई से पृथ्वी को निहार भी सकेंगे.

ब्लू ओरिजिन की यह पहली मानव उड़ान 

यह मिशन, जिसे ब्लू ओरिजिन ने पहली मानव उड़ान करार दिया है, न्यू शेपर्ड रॉकेट की कुल 16वीं उड़ान है. हालांकि अंतरिक्ष यात्रियों के साथ न्यू शेपर्ड रॉकेट की यह पहली उड़ान है. न्यू शेपर्ड रॉकेट स्पेस टूरिज्म के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है. बेजोस के ब्लू ओरिजिन के अलावा, एलन मस्क के स्पेसएक्स और रिचर्ड ब्रैनसन की वर्जिन गेलेक्टिक भी अंतरिक्ष यात्रा के लिए बड़े रॉकेटों के साथ अंतरिक्ष पर्यटन के भविष्य पर काम कर रही हैं.