Japan Earthquake: सुदूरवर्ती समुद्र तट पर आए इस भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने बताया कि इजु द्वीप के तटीय इलाके में मंगलवार सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया और कुछ ही मिनट बाद क्षेत्र में एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकने संबंधी सुनामी की चेतावनी जारी की गई. हचिजो द्वीप के याएने जिले में लगभग 50 सेंटीमीटर की सुनामी का पता चला. अपतटीय भूकंप हचिजो द्वीप से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण में आया, जो तोक्यो से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण में है.
जापान के एनएचके सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार, हचिजो द्वीप के निवासियों ने बताया कि उन्हें भूकंप महसूस नहीं हुआ और उन्होंने केवल सुनामी की चेतावनी सुनी.
ये भी पढें: Earthquake in Canada: कनाडा के कोलंबिया में भूकंप के तेज झटके, 6.6 तीव्रता के साथ कांपी धरती, दहशत में लोग
जापान में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी
Tsunami warning issued in Japan's Izu islands after 5.6-magnitude earthquake
The country experiences around 1,500 earthquakes every year.@shivanchanana tells you more pic.twitter.com/kKBmAhGb0x
— WION (@WIONews) September 24, 2024
एजेंसी ने कहा कि जापान ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है. यह प्रशांत महासागर का ऐसा इलाका है, जहां भूकंप आने का खतरा अधिक रहता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)