Israel-Hamas War: गाजा में घुसकर हमास का सफाया करेगी इजरायल की सेना? नागरिकों को दे दिया गया है अल्टीमेटम

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास से बीच चल रही जंग का आज सातवां दिन है. यह भीषण युद्ध कब खत्म होगा इसका किसी को अंदाजा नहीं है. हमास द्वारा शनिवार को किए गए हमले के बाद से इजराइल अब गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है. ऐसे में सवाल है कि इजराइल अब गाजा को पूरी तरह तबाह कर देगा? यह सवाल इसलिए भी है क्यों कि इजराइल ने गाजा के लोगों से कहा है कि वो गाजा सिटी खाली कर दें. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब इजराइल जमीनी लड़ाई शुरू करने वाला है. ग्राउंड बैटल के बाद तबाही का मंजर क्या होगा इसका हर कोई अंदाजा लगा सकता है. अब ईरान ने दी इजराइल को धमकी- गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो अन्य मोर्चों पर शुरू होगी जंग.

इजराइल ने फिलिस्तीन लोगों को गाजा छोड़कर दक्षिणी सीमा पर जाने को कहा है. इजराइल ने अपने निर्देश में आरोप लगाया है कि हमास के आतंकवादी गाजा सिटी में सुरंगों में छिपे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उसे उत्तरी गाजा में रहने वाले 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से सुरक्षित निकालने की चेतावनी इजराइल से मिली है.

इजराइली सेना का सख्त आदेश 

फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की है. संघर्ष का आज सातवां दिन है. इजराइली सेना के इस आदेश में गाजा सिटी के नागरिकों को गाजा पट्टी में सुदूर दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है.

इजराइल करेगा जमीनी लड़ाई?

गाजा सिटी में संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी की अधिकारी इनास हमदान ने कहा,‘‘ पूरी तरह अराजकता का माहौल है, किसी को नहीं पता कि करना क्या है. ’’ उन्होंने कहा कि गाजा सिटी और उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मचारियों को राफा के दक्षिण में जाने के लिए कहा गया है.

इजराइली सेना ने गाजा सिटी के नागरिकों को भेजे गए संदेश में कहा,‘‘ यह निकासी आपकी सुरक्षा के लिए है.’’

इस आदेश का निहितार्थ यह हो सकता है कि जमीनी हमले तेज किए जा सकते हैं, हालांकि इजराइल की सेना ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. गुरुवार को सेना ने कहा था कि वह जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है लेकिन इस संबंध में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

गाजा के नागरिकों के लिए संकट 

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इजराइल ने एक व्यापक निकासी आदेश जारी किया है जिसमें गाजा की आधी आबादी को 24 घंटे के भीतर क्षेत्र के दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है. हालांकि इजराइल की सेना ने व्यापक निकासी आदेश की तत्काल पुष्टि नहीं की है.

गाजा के उत्तरी क्षेत्र के लिए व्यापक आदेश संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मचारियों और उन हजारों लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के स्कूलों और अन्य प्रतिष्ठानों में शरण ली हुई है.

और कितनी त्रासदी देखेगा गाजा

दुजारिक ने कहा,‘‘ संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि यह असंभव है कि ऐसा अभियान बिना मानवीय त्रासदी के पूरा हो जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र इस प्रकार के किसी भी आदेश को रद्द करने की अपील करता है ताकि पहले से ही विनाशकारी हालात को और बिगड़ने से रोका जा सके.’’

संयुक्त राष्ट्र के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इजराइली अधिकारियों से राजनीतिक स्तर पर इस आदेश के संबंध में सच्चाई जानने की कोशिश कर रहा है. उत्तरी गाजा में शुक्रवार को सुबह से ही निकासी को लेकर अफवाहें फैलनी शुरू हो गईं. इजराइल का कहना है कि उसके क्षेत्र के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकवादी मारे गए, और गाजा के अंदर हमास के सैकड़ों लोग मारे गए हैं.