Israel-Hamas War: इजराइल और गाजा के बीच एक महीने से अधिक समय से जंग जारी है. 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजराइल पर हमला कर दिया था. इजराइल के कई शहरों पर हमास ने 5000 से अधिक रॉकेट दागे. हमास के इस हमले में इजराइल में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. हमास ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया है. हमास के हमले के जवाब में इजराइल तब से गाजा में ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. हवाई हमलों के साथ ही अब जमीनी हमले भी किए जा रहे हैं. इस बीच गाजा के अधिकारियों ने कहा कि युद्ध में मरने वाले फिलीस्तीनी लोगों की संख्या 11000 से अधिक हो गई है. Israel-Hamas war: गाजा बना बच्चों का 'कब्रिस्तान'! हर रोज मर रहे हैं 160 मासूम, WHO ने बताई खौफनाक सच्चाई.
हमास शासित गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में 11,000 से अधिक फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि हमास के सात अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद से 11,078 लोग मारे गए हैं.
इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं. जिसमें मुख्य रूप से लोग हमास के शुरुआती हमले में मारे गए थे जबकि जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से गाजा में इजराइल के 41 सैनिक मारे गए हैं.
अल-शिफा अस्पताल पर 24 घंटे में पांच बार हमला
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा है कि इजराइल ने गुरुवार रात से अल-शिफा अस्पताल की इमारतों पर पांच बार बमबारी की है. “उन्होंने प्रसूति विभाग और बाह्य रोगी क्लीनिक की इमारत पर गोलाबारी की. सुबह-सुबह हुए हमले में एक फ़िलिस्तीनी मारा गया और कई घायल हो गए," उन्होंने कहा. इजराइल ने लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी है लेकिन अल-कुद्रा ने कहा कि यह असंभव है.
गाजा का अल शिफा हॉस्पिटल क्यों है निशाने पर
इजरायली सेना का कहना है कि, शिफा हॉस्पिटल के करीब स्थित 'मिलिट्री क्वार्टर' हमास का खुफिया और वायु रक्षा मुख्यालय, राजनीतिक ब्यूरो कार्यालय है. हमास का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर भी यहीं स्थित है. साथ ही यहां हथियार निर्माण संयंत्र और गोदाम, कमांड सेंटर, कमांडरों के कार्यालय और अन्य भूमिगत बुनियादी ढांचे स्थित हैं. हमास का यह ठिकाना घनी आबादी के बीच स्थित है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा, 'यह सैन्य क्वार्टर आतंकवादी संगठन द्वारा गाजा पट्टी के निवासियों को अपनी जानलेवा आतंकवादी गतिविधियों के लिए मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का एक और सबूत है.'