तेल अवीव: इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने सोमवार को कहा कि उसने गाजा में अल-कुद्स अस्पताल परिसर के पास हमास के 21 आतंकवादियों को मार डाला है. आईडीएफ ने कहा कि हमास ने रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से अल-कुद्स अस्पताल परिसर के पास नागरिक आबादी के बीच से आईडीएफ पर गोलीबारी की. आईडीएफ ने कहा कि 188 ब्रिगेड - जिसमें बख्तरबंद, इंजीनियरिंग और पैदल सेना डिवीजन हैं - ने हमास को जवाब दिया और उसके 21 आतंकवादियों को मार डाला. इजराइली सेना ने भी कहा कि हमले में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. IDF ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. Israel-Hamas War: गाजा में हर 10 मिनट मे एक बच्चे की मौत, WHO चीफ बोले- कोई भी सुरक्षित नहीं...
इजराइली सेना लगातार कह रही है कि वह लोगों को उत्तर से दक्षिण गाजा जाने के लिए सुरक्षित गलियारा उपलब्ध कराने को तैयार है, जबकि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई अस्पतालों के चारों ओर भारी फायरिंग हो रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि ऐसा लगता है कि अल शिफा अस्पताल से हजारों लोग भाग गए हैं, लेकिन सैंकड़ों लोग अब भी फंसे हुए हैं.
इजराइल की सेना ने फिलिस्तीनियों से कहा है कि वे पैदल-पैदल सुरक्षित मार्गों से दक्षिणी इलाकों से निकल जाएं. हालांकि आम नागरिकों को हमास के चरमपंथियों से उन्हें अलग करने के उसके अभियान की भारी कीमत चुकानी पड़ी है और इलाके की कुल 23 लाख आबादी में से दो तिहाई से अधिक लोग अपने-अपने घर छोड़कर चले गए हैं.
इजराइल के सैनिकों ने सप्ताहांत में गाजा के शिफा अस्पताल को घेर लिया. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि शिफा अब अस्पताल के रूप में काम नहीं कर रहा है. गाजा शहर के एक और अस्पताल अल-कुद्स को भी रविवार को बंद करना पड़ा. इसे संचालित करने वाले फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट समूह ने कहा कि आसपास इजराइली सैनिक तैनात हैं.
What could these Hamas terrorists possibly be doing with an RPG at the Quds Hospital? pic.twitter.com/Ajpnz0Hf4Q
— Israel Defense Forces (@IDF) November 13, 2023
अस्पताल को मानव ढाल बना रहे आतंकी
इजराइल ने दावा किया कि हमास के आतंकी अस्पताल को मानव ढाल बना रहे हैं. आतंकी अस्पताल को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. बिना कोई साक्ष्य देते हुए दावा किया कि आतंकियों के पास अस्पताल परिसर के अंदर और नीचे एक कमांड सेंटर और अन्य सैन्य बुनियादी ढांचे मौजूद हैं. हालांकि, हमास और अस्पताल कर्मचारी इन आरोपों से इनकार करते हैं.