अमेरिका (America) ने इराक (Iraq) में लगातार दूसरे दिन हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. इराक के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि एयर स्ट्राइक ने दो कारों को निशाना बनाया, जिसमें ईरान समर्थित लड़ाके सवार थे. इराक के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में मारे गए लोग हशद-अल-साबी के हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने अपनी दूसरी एयर स्ट्राइक में एक हश्द कमांडर को मार गिराया है. कमांडर की पहचान के बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला रॉकेट से किया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकेट गाड़ियों पर आकर गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग लगने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. शनिवार को हुआ ये हमला बगदाद के उत्तर इलाके में ताजी रोड के पास हुआ है. ये सड़क उस ओर जाती है जहां पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है. इससे पहले शुक्रवार को हुए हमले में अमेरिका ने ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) को बगदाद में मार गिराया था.
एयर स्ट्राइक में 6 लोगों की मौत-
Air strikes target Iraqi militia convoy north of Baghdad, killing six people, an Iraqi army source says: Reuters https://t.co/BuAO3ffqfd
— ANI (@ANI) January 3, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अमेरिका ने ईरान के सुलेमानी के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई युद्ध खत्म करने के लिए की न कि युद्ध को शुरू करने के लिए.” इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप चेतवानी देते हुए कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सतर्क है और यदि ईरान ने किसी भी प्रकार से हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाता तो जो भी कार्रवाई करनी पड़ी उसके लिए वह तैयार हैं.