तेहरान, 26 मार्च : उत्तर-पश्चिमी ईरान में दो दिन पहले आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में घायलों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. ईरानी छात्रों की समाचार एजेंसी (आईआरएससी) के हवाले से ईरानी भूकंप विज्ञान केंद्र (आईआरएससी) के अनुसार शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:46 बजे (0316 जीएमटी) पश्चिम अजरबैजान प्रांत में खोय काउंटी के पास आया भूकंप 8 किमी की गहराई में था.
ईरान के राहत एवं बचाव संगठन के प्रमुख सादिक महमूदी ने आईएसएनए के हवाले से कहा कि घायलों में से 50 खोय काउंटी के हैं और बाकी सलमास काउंटी के. उन्होंने कहा कि 219 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि खोय के सात और सलमास के 13 लोगों सहित 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, महमूदी ने कहा कि भूकंप प्रभावित इलाकों में टेंट और कंबल भेजे गए हैं. यह भी पढ़ें : अमेरिका में तूफान की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत
पश्चिमी अजरबैजान हाउसिंग फाउंडेशन के महानिदेशक जाफर बरजेगर ने ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि भूकंप में सलमास और खोय काउंटी के 10 गांवों में 80 आवासीय इकाइयां क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके पहले जनवरी के अंत में, खोय काउंटी में 5.9 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक घायल हो गए थे.