Iran-US Tensions: ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल के बाद दागे रॉकेट, 4 इराकी एयरमैन हुए घायल
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ईरान ने रविवार रात अमेरिकी एयरबेस पर रॉकेट दागे जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार इराक में अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए 4 रॉकेट ईरान की तरफ से दागे गए हैं. बताना चाहते है कि यह एयरबेस अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना माना जाता है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें चार इराकी एयरमैन घायल हुए हैं.
ईरान (Iran) और अमेरिका (America) के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ईरान द्वारा रविवार रात अमेरिकी एयरबेस (US Air Force) पर रॉकेट दागे जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार इराक में अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए 4 रॉकेट ईरान की तरफ से दागे गए हैं. बताना चाहते है कि यह एयरबेस अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना माना जाता है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें चार इराकी एयरमैन घायल हुए हैं. अमेरिका की सेना का ऐसा रवैया रहा है कि कभी हमले के बाद चुप नहीं बैठी है. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ना लगभय तय है.
उल्लेखनीय है कि ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए बुधवार को भी दर्जनों मिसाइल से हमले को अंजाम दिया था. इसके साथ ही तेहरान ने आक्रामकता दिखाते हुए इराक में अमेरिकी सैनिकों के दो ठिकानों पर मिसाइल दागे हैं. यह भी पढ़े-अमेरिका-ईरान तनाव: डोनाल्ड ट्रंप बोले-जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति कभी नहीं मिलेगी; हमले में किसी की नहीं गई जान
AFP का ट्वीट-
वही ईरान के सरकारी टीवी चैनल अनुसार इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान ने 4 मोर्टार बम दागे हैं. वही ईरान का कहना है कि उनके द्वारा 8 जनवरी के किये गए हमले का मकसद किसी अमेरिकी सैनिक को मारना नहीं था.