Good News: एस्‍ट्राजेनेका के तीसरे फेज़ के ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट जारी, वैक्सीन लेने वाला एक भी व्‍यक्ति नहीं हुआ अस्‍पताल में एडमिट
एस्‍ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन (Photo Credits: Instagram)

ऑक्सफोर्ड विश्‍वविद्यालय के साथ मिलकर एस्‍ट्राजेनेका (AstraZeneca) पीएलसी की कोविड वैक्सीन फेज़-3 के ट्रायल में सफल हुई है. ट्रायल की अंतरिम रिपोर्ट कंपनी ने सोमवार को जारी की और बताया कि यह वैक्सीन कोविड-19 वायरस से बचाने में हाई लेवल की प्रोटेक्शन मुहैया कराती है.

कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि वैक्सीन के फेज़-3 के ट्रायल, जिसमें 131 कोविड पेशेंट थे, में 70.4 प्रतिशत सफल पायी गई है. वैक्सीन के दो अलग-अलग प्रकार से डोज़ दिए गए. पहले में 90 प्रतिशत तक सफल रही और दूसरे में 62 प्रतिशत तक. संक्रमित होने पर नहीं आये लक्षण यह वैक्‍सीन यूके, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका में 24 हजार से अधिक लोगों को दी गई. ऐसा पाया गया है कि वैक्‍सीन लेने के बाद अगर कोई व्‍यक्ति संक्रमित होता है, तो वो एसिम्‍प्‍टोमेटिक होता है. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Soon to Be Launch: कोरोना वैक्सीन मॉडर्ना जल्द होगी लॉन्च, जानें इसका दाम

वैक्सीन को लेने वाले एक भी व्‍यक्ति में गंभीर लक्षण नहीं आये और उनमें से किसी को भी अस्‍पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा.खास बात यह है कि यह वैक्सीन फ्र‍िज में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखी जा सकती है. यानी फ्रीजर में रख कर इसका आसानी से ट्रांसपोर्टेशन किया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि वैक्सीन का उत्पादन 10 देशों में वृहद स्तर पर शुरू कर दिया गया है, ताकि दुनिया दुनिया के हर कोने में यह पहुंच सके.