जकार्ता, 26 मार्च : इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा शनिवार को पश्चिमी प्रांत के अगम रीजेंसी में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे हुआ.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रीजेंसी की डिसैस्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख बंबांग वारसीतो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दो लोग पूजा स्थल के अंदर थे जो भूस्खलन की चपेट में आ गए. यह भी पढ़ें : होंडुरास ने ताइवान के साथ रिश्ते समाप्त करने के बाद चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण इलाके में भूस्खलन हुआ है. इंडोनेशिया में बारिश के मौसम में अक्सर बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं आती रहती हैं.