British MP Shivani Raja Took Oath in Parliament: ब्रिटेन (Britain) में हुए आम चुनावों में क्रिएर स्टार्मर की लेबर पार्टी प्रचंड जीत के साथ 14 साल बाद सत्ता में वापस लौटी है, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा भारतीय मूल की शिवानी राजा की हो रही है, जिन्होंने लीसेस्टर ईस्ट सीट पर कंजर्वेटिव पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उनकी जीत के साथ ही इस सीट पर लेबर पार्टी का 37 साल का वर्चस्व खत्म हो गया है. बता दें कि शिवानी राजा (Shivani Raja) ने भारतीय मूल (Indian-Origin) के लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) को हरा दिया. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ब्रिटेन की संसद में हाथ में भगवत गीता (Bhagwad Gita) लेकर शपथ ली.
शिवानी राजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ब्रिटिश सांसद शिवानी राजा हाथ में भगवत गीता लेकर संसद में शपथ लेती दिख रही हैं. वह भारतीय मूल की हैं और ब्रिटेन के लीसेस्टर ईस्ट की रहने वाली हैं. शपथ लेने के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि लीसेस्टर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए संसद में शपथ लेना उनके लिए सम्मान की बात है. यह भी पढ़ें: British MP Bob Blackman: कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भगवद गीता और बाइबिल के साथ ली शपथ, देखें वीडियो
शिवानी राजा ने हाथ में भगवत गीता लेकर संसद में ली शपथ
🚨 Breaking News 🚨
British MP Shivani Raja takes oath in Parliament with Bhagwad Gita in her hand❤️
~ She is of Indian origin & hails from Leicester East in Britain. pic.twitter.com/fof1KQrheF
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) July 10, 2024
गौरतलब है कि शिवानी राजा ने चुनाव में लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल को हराया है. उनके लिए यह जीत इसलिए भी काफी अहम रही है, क्योंकि लीसेस्टर ईस्ट 1987 से लेबर पार्टी का गढ़ रहा है. शिवानी राजा की जीत के साथ ही लीसेस्टर ईस्ट की सीट पर लेबर पार्टी का 37 साल का वर्चस्व खत्म हो गया है.