नई दिल्ली, 13 अक्टूबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है. दोनों देशों में जारी तनातनी के बीच सोमवार को भी कमांडर स्तर (Corps Commander Level Meeting) की बातचीत हुई थी. इसी बीच चीन की तरफ से लद्दाख (Ladakh) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. जिससे तनाव बढ़ सकता है. दरअसल बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच चीन ने आज यानि मंगलवार को लदाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर आपत्ति जताई है.
बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीजिंग में कहा कि हमारी सरकार भारत के लद्दाख को केंद्र शासित बनाने के फैसले को अवैध मानती है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: बॉर्डर पर तनाव के बीच भारत और चीनी कोर कमांडर स्तर की बैठक 11 घंटे तक चली, कई मसलों पर हुई चर्चा
ग्लोबल टाइम्स का ट्वीट-
Concerning new bridges #India claimed to build amid border tensions, Chinese FM said Monday neither side should take any action in the area to complicate the situation and China opposes to any infrastructure constructions for the purpose of military monitoring and control pic.twitter.com/ZcxKulxK73
— Global Times (@globaltimesnews) October 13, 2020
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने लद्दाख के अलावा अरुणाचल प्रदेश का भी जिक्र करते हुए कहा कि भारत के इस प्रदेश को चीन मान्यता नहीं देता है. ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को भी मान्यता देने से इनकार किया है. इससे पहले सोमवार को भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत 11 घंटे तक चली थी.