नई दिल्ली, 13 अक्टूबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. दोनों देशों की तरफ से इस मसले पर कई स्तर की बातचीत हुई है. बावजूद इसके अब तक कोई हल नहीं निकल सका है. इसी कड़ी में सोमवार को भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर (Corps Commander Level Meeting) की बातचीत हुई है. यह बातचीत 11 घंटे तक चली बावजूद इसके अब तक कोई अच्छी खबर सामने नहीं आयी है.
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारत और चीन के बीच हुई कोर कमांडर स्तर की बैठक 11 घंटे से अधिक लंबी चली और कल रात 11:30 बजे खत्म हुई है. खबर है कि दोनों देशों के कमांडरों के बीच तनाव कम करने सहित विवादित जगहों को लेकर चर्चा हुई है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: पीएलए के खिलाफ 1967 की कार्रवाई के लिए सेना ने चो ला दिवस मनाया
ANI का ट्वीट-
The Corps Commander level meeting between India and China to address the situation in Eastern Ladakh lasted for more than 11 hours and ended around 11:30 PM yesterday.
— ANI (@ANI) October 13, 2020
ज्ञात हो कि भारत और चीन के बीच 12 अक्टूबर यानि सोमवार को एलएसी के चुशूल में बातचीत हुई है. दूसरी तरफ बॉर्डर पर जो तनाव है उसे लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. वे समय-समय पर सरकार से सवाल पूछती दिखाई पड़ती है. हालांकि केंद्र सरकार का भी इस मसले पर बयान सामने आता रहता है.