अमेरिका में COVID-19 के कारण उबर खर्च को कम करने के लिए 3700 कर्मचारियों की करेगा छंटनी
उबर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

अमेरिका (America) में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच उबर टेक्नोलॉजी इंक कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उबर द्वारा बुधवार को दायर रेगुलेटरी फाइलिंग के हवाले से कहा, "कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों व अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है."

फाइलिंग में कहा गया है कि अपने राइड्स सेगमेंट में कम ट्रिप वॉल्यूम और कंपनी के मौजूदा हायरिंग फ्रीज के कारण उबर अपने कस्टमर सपोर्ट और रिक्रुटर्स टीम को कम कर रहा है. इसके लिए कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी होगी.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: ओला, उबर का ग्रीन, ऑरेंज जोन शहरों में परिचालन फिर शुरू

कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कंपनी के सीईओ दारा खोसरोशाही ने कहा, "हमारी राइड ट्रिप वॉल्यूम्स में काफी गिरावट आने के साथ ही कम्युनिकेशन ऑपरेशन्स सहित इन-पर्सन सपोर्ट की हमारी जरूरत काफी कम हो गई है और अब रिक्रुटर्स के लिए पर्याप्त काम नहीं है."