मेक्सिको में ट्रक और बस के बीच जबर्दस्त टक्कर होने के कारण लगी भीषण आग, हादसे में 21 लोगों की मौत 30 घायल
आग (Photo Credit- IANS)

कोट्जाकोलकोस : पूर्वी मेक्सिको में बुधवार को एक ट्रक और एक बस के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गये. बस में तीर्थयात्री सवार थे, जो एक तीर्थयात्रा से वापस कैथोलिक पवित्र स्थल जा रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

देश की संरक्षक संत गुआडालुपे ओसोर्नो ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश दक्षिणी राज्य चियापास के तीर्थयात्री थे, जो मेक्सिको सिटी की यात्रा के बाद वापस वर्जिन ऑफ ग्वाडालुपे के बेसिलिका में प्रार्थना करने के लिए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें : मेक्सिको: ईंधन पाइपलाइन में लगी आग, 20 की मौत और 54 घायल

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 17 यात्री और ट्रक में सवार दो लोग मारे गए. एक व्यक्ति की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई और दूसरा, जिसकी हालत काफी गंभीर थी, उसकी भी मौत अस्पताल में हो गई.’’