Coronavirus Cases in Brazil: ब्राजील में COVID19 महामारी से होने वाली मौत 13 लाख के पार, एक दिन में 43,718 नए मामले दर्ज
कोरोना वायरस (Photo Credits: Facebook)

रियो डी जनेरियो, 12 सितंबर: ब्राजील सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और 874 मौतें दर्ज करने के बाद यहां मौत का आंकड़ा 130,000 को पार कर गया हैं. संक्रमण से अब तक कुल 130,396 मौतें हो गई हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 के 43,718 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 4,282,164 हो गए हैं.

देश में सबसे अधिक आबादी वाला राज्य साओ पाउलो संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं, जहां 882,809 मामले और 32,338 मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद रियो डी जनेरियो में 240,453 मामले और 16,883 मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: ओडिशा में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3,996 मामले दर्ज, राज्य के एक मंत्री भी वैश्विक महामारी से संक्रमित

लैटिन अमेरिका में ब्राजील में कोविड-19 मामलों और मौतों की संख्या सबसे अधिक है. बात दें कि विश्वभर में करीब तीन करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. अबतक 2 करोड़ 86 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.