सऊदी अरब: पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड मामले में सरकारी अभियोजक ने दी जानकारी, 5 लोगों को हुई मौत की सजा
जमाल खशोगी (Photo Credits: Twitter)

सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने पत्रकार जमाल खशोगी (Jamal Khashoggi) की इस्तांबुल (Istanbul) में पिछले साल हुई हत्या के लिए पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है. सरकारी अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक संवाददाता सम्मेलन में सरकारी अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता शलान अल शलान ने कहा कि तीन अन्य को अलग-अलग दंड की सजा सुनाई गई है.

सऊदी अधिकारियों ने शुरुआत में इस्तांबुल के सऊदी कांसुलेट में खशोगी की 2 अक्टूबर 2018 को मौत से इनकार किया, लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार किया. सऊदी अरब ने कहा कि खशोगी की हत्या मामले में 11 आरोपी थे, जिसमें सभी सऊदी नागरिक हैं. इनके मुकदमे की इस साल की शुरुआत में सुनवाई हुई.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी नौसैना अड्डे पर गोलीबारी, सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने डोनाल्ड ट्रम्प को फोन कर घटना पर जाहिर किया गुस्सा

2017 में सऊदी अरब छोड़ने के बाद से खशोगी वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे. वह अपने देश के राजशाही के मुखर आलोचक थे. बीते साल अक्टूबर में एक बयान में पोस्ट ने खशोगी की हत्या की निंदा की.