नई दिल्ली: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के रूझानों में पूर्व कप्तान इमरान खान का दल तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जीत हासिल करने के बाद इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाक राजनीति से लेकर भारत संबंधों तक कई मुद्दों पर बात की. PAK के पीएम बनने जा रहे पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा कि मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि 22 साल के बाद मेरी मेहनत रंग लाई. पाकिस्तान की जनता, पार्टी और बलूचिस्तान के लोगों का खास तौर पर शुक्रिया. जो मैंने ख्वाब देखा था उसे पूरा कर सकूं.
जीत के बाद इमरान खान ने भारत के मीडिया से नाराज़गी जतायी वहीं कश्मीर समस्या के शांतिपूर्व समाधान की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. इमरान ने पहला जिक्र चीन का किया. जिसे एक मिनट 17 सेकेंड दिया. फिर क़रीब एक मिनट बात अफ़गानिस्तान को लेकर की.उसके बाद अमेरिका को 42 सेंकेंड दिया और ईरान को 7 सेकेंड. फिर सऊदी अरब पर 44 सेकेंड. अंत में भारत के साथ संबंधो पर बोले और सबसे लंबा बोले. बताना चाहते है कि 2 मिनट 42 सेकेंड वह भारत को लेकर बोले. वही पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा है कि औपचारिक रूप से नतीजे 24 घंटे के भीतर आ जायेंगे.
The Election Commission of Pakistan announced that final results of Pakistan elections will be out within 24 hours
Read @ANI Story | https://t.co/paTOLi7XvC pic.twitter.com/kvNBEiQ9eS
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2018
इमरान ने भारत के साथ रिश्तों पर यह भी कहा, 'हम हमारे संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं और दोनों देशों के बीच तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिए बातचीत से हल निकालेंगे. इमरान ने कहा आप एक कदम बढ़ाएंगे तो हम दो कदम बढ़ाने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि चुनाव से पहले इमरान खान भारत के खिलाफ आग उगलते रहे हैं, लेकिन अब वे कह रहे हैं कि पड़ोसियों के साथ रिश्ते बेहतर हों ताकि तरक्की पर ध्यान दिया जा सके. अपने बयान में उन्होंने कश्मीर समस्या का हल बातचीत से निकालने की बात की. हालांकि वे मानवाधिकार हनन का आरोप लगाने से नहीं चूके.