इस्लामाबाद, 8 फरवरी : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान ने गुरुवार को अदियाला जेल से डाक मतपत्र के माध्यम से आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.
हालांकि, खान की पत्नी बुशरा बीबी मतदान नहीं कर सकीं, क्योंकि डाक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दोषी ठहराया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. डॉन ने जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि केवल वैध कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) वाले कैदियों को ही मतदान करने की अनुमति दी गई है. यह भी पढ़ें : Nepal vs Canada ODI Series 2024 Live Streaming: आज से शुरू होगी नेपाल और कनाडा के बीच 3 मैचों की वनड़े सीरीज, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में, पीटीआई के केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने कहा था कि पूर्व प्रधान मंत्री खान ने देश की गरिमा, सम्मान और संप्रभुता को बहाल करने और लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन सहित सब कुछ समर्पित कर दिया है.
हसन ने कहा, "देश के नागरिक होने के नाते हमें कर्ज चुकाना है. हमें अपने वोट का इस्तेमाल उस सड़ी-गली व्यवस्था को खत्म करके पाकिस्तान का चेहरा बदलने के लिए करना चाहिए, जिसने देश और इसके लोगों पर बुरी पकड़ बना रखी है."