Pakistan: इमरान खान को बड़ा झटका, पाकिस्तान में उनकी पार्टी PTI पर लगेगा बैन, सरकार ने लिया फैसला
Imran Khan (Photo Credits ANI)

PTI to Ban in Pakistan: बुरे दौर से चल रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पूर्व पीएम को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगाने जा रहा है. शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार ने उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर पाकिस्तान में बैन लगाने का फैसला किया है. पाक सरकार सूचना मंत्री अत्ता तरार (Minister Atta Tarar) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

मंत्री अत्ता तरार ने बताया कि पूर्व पीएम  इमरान खान की पार्टी पीटीआई पार्टी पर पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है. उनकी सरकार ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के पास रेफर किया जाएगा. यह भी पढ़े: Imran Khan Arrested: रिहाई के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान फिर गिरफ्तार

इमरान खान को बड़ा झटका:

सूचना मंत्री ने कहा कि अगर देश को सही दिशा में आगे बढ़ना है तो पीटीआई के अस्तित्व को खत्म करना जरूरी है. 9 मई के दंगे, विदेशी फंडिंग और साइफर केस को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि ऐसे विश्वसनीय सबूत हैं जिनके दम पर पीटीआई को पाकिस्तान में बैन किया जा सकता है. इमरान खान की पार्टी पर बैन लगेगा याने फिलहाल सुप्रीम कोर्ट को अंतिम फैसला करना है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिलती है तो इमरान खान केराजनीति पर ब्रेक लग जाएगा.

 13 जुलाई 2024 को जेल से रिहा होने के बाद फिर हुए गिरफ्तार:

गैर-इस्लामिक विवाह मामले में एक अदालत द्वारा जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 13 जुलाई 2024 को बरी किए जाने के कुछ देर बाद पुलिस ने इमरान खान को पिछले साल 9 मई को हुई हिंसा में आतंकवाद से जुड़े मामले में फिर गिरफ्तार कर लिया. लाहौर की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने इमरान की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.