Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान के आम चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं, जिनमें निर्दलीय उम्मीदवारों के शानदार प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया है. कुल 263 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिनमें से 101 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थन से चुनाव लड़ने वाले 96 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) ने 75 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने 54 सीटें जीती हैं. किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने से अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार बनाने के लिए कौन-सी पार्टियां गठबंधन करती हैं.
सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत जरूरी है. पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं.
BREAKING: Pakistan election results show that independents have won 101 seats, with 96 of them backed by Imran Khan’s PTI, while Nawaz Sharif’s PMLN has won 75 seats and the Pakistan People’s Party has won 54 seats.
— The Spectator Index (@spectatorindex) February 11, 2024
निर्दलीय उम्मीदवारों की इस जीत को आम लोगों के पारंपरिक राजनीतिक व्यवस्था से असंतोष का प्रतीक माना जा रहा है. साथ ही, यह क्षेत्रीय और जातीय राजनीति के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाता है. अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवारों को वास्तव में पीटीआई का समर्थन प्राप्त था. इस लिहाज से देखा जाए तो पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, क्योंकि उसके समर्थित उम्मीदवारों की संख्या 197 हो गई है.
नवाज के साथ गठबंधन हुआ तो बिलावल को PM बनाने की मांग
शाहबाज शरीफ ने शनिवार को आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो के साथ मुलाकात की. इस दौरान आसिफ अली जरदारी ने शाहबाज से कहा- अगर गठबंधन हुआ तो बिलावल को प्रधानमंत्री बनाया जाए.
अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या राजनीतिक घटनाक्रम होते हैं. गठबंधन की बातचीत शुरू हो चुकी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टियां मिलकर सरकार बनाती हैं. यह नई सरकार पाकिस्तान के भविष्य को किस दिशा में ले जाएगी, यह समय ही बताएगा.