Wild Animals: अब खाने के लिए जंगली जानवरों की अवैध खरीदी करने पर मिल सकती है सजा, चीनी अधिकारियों ने दिशानिर्देश जारी किया
जंगली जानवर (Photo Credits: Twitter)

चीन (China) से फैले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप लगभग पूरी दुनिया झेल रही है. शुरुआत में बताया जा रहा था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) जानवरों से फैला है, लेकिन जैसे-जैसे इस पर शोध होने लगे इसे लेकर नए-नए खुलासे होते गए. हालांकि कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप ने एक बार चीन में जंगली जानवरों (Wild Animals) के कारोबार की सच्चाई को दुनिया के सामने ला दिया, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह काफी अहम है. रिपोर्ट्स के अनुसार, खाने के उद्देश्य से जंगली जानवरों की अवैध खरीददारी करने वालों की अब खैर नहीं है. दरअसल, चीनी अधिकारियों (Chinese Authorities) ने गुरुवार को इस बाबत एक दिशानिर्देश जारी किया है.

चीनी अधिकारियों द्वारा जारी नए गाइडलाइन के मुताबिक, अब खपत या अन्य उद्देश्यों के लिए जंगली जानवरों की अवैध खरीददारी करने वालों को दंडित किया जा सकता है, यानी अब खाने के लिए जंगली जानवरों को खरीदने पर सजा मिल सकती है. इस गाइडलाइन का उद्देश्य जंगली जानवरों और वन्यजीवों को खाने की प्रथा को पूरी तरह से खत्म करना है. यह भी पढ़ें: चीन: वुहान में जंगली जानवरों को खाने पर लगा बैन

गौरतलब है कि इससे पहले भी वन्यजीव संरक्षण संस्थाओं ने इस बाबत कई बार चेतावनी भी जारी की और जानवरों के अवैध कारोबार को लेकर चीन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा भी हुई. कोरोना प्रकोप के फैलने से पहले चीन की आलोचना इसलिए की जाती थी, क्योंकि अवैध कारोबार के चलते जंगली जानवरों की कई प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर वन्यजीव संरक्षण के उद्देश्य से दिशानिर्देश जारी किया गया है, जिसका उल्लंघन करने पर सजा मिल सकती है.