नई दिल्ली: लगभग पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) की शुरुआत चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से हुई थी. इस खतनाक वायरस से अबतक तीन लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जानें लेने के बाद अब चीन ने वुहान की मीट मार्केट को बंद कर दिया है. वुहान सरकार द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार, नई नीति अगले पांच साल तक लागू रहेगी.
वुहान सरकार ने अपना नया रेग्युलेशन जारी करते हुए कहा है कि जंगली जानवरों के खाने और शिकार करने पर वुहान में प्रतिबंध लगाया जाता है. आदेश के अनुसार जंगली जानवरों और उनके उत्पादों की खपत को प्रतिबंधित किया जाता है, जिसमें सभी स्थलीय वन्यजीव शामिल हैं. वन्यजीव जानवर जो राष्ट्रीय और हुबेई प्रांतीय संरक्षण सूची में हैं. इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय संरक्षण प्राप्त कीमती जलीय जंगली जानवर और लुप्तप्राय जलीय जंगली जानवरों को भी शामिल किया है.
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 2 दिन के नवजात की मौत, मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हुई 339
बता दें कि वुहान स्थित मीट मार्केट में दुनिया के हर जंगली जीव की खरीद फरोक्त होती है. यहां आपको सांप, बिच्छु, केकड़ा, कुत्ता, सुअर जैसे अनगिनत जंगली जानवरों के मांस प्राप्त हो सकते हैं.