अमेरिका ने भारत से कहा- कश्मीर में प्रतिबंधों में दी जाए छूट
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump) की भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका (America) चाहता है कि भारत कश्मीर में तेजी से प्रतिबंधों में छूट दे. अमेरिका के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशियाई मामलों की एक शीर्ष अधिकारी एलिस वेल्स (Alice Wells) ने कहा, ‘‘हम तेजी से कदम उठाए जाने की उम्मीद करते हैं-प्रतिबंध समाप्त किए जाएं और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए.’’उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘अगर दोनों पक्ष ट्रंप से मध्यस्थता करने को कहते हैं तो वह इसके इच्छुक हैं’’.

हालांकि अधिकारी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि भारत किसी भी तरह की मध्यस्थता की पेशकश को खारिज करता आया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘ अमेरिका कश्मीर में नेताओं, कारोबारियों को व्यापक रूप से हिरासत में लिए जाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों पर प्रतिबंध लगाए जाने से चिंतित है.’’ यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मैंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता के जरिए भारत, पाकिस्तान की मदद का रखा प्रस्ताव

वेल्स ने कहा कि अमेरिका ने कश्मीर को लेकर ‘‘शीर्ष स्तर पर’’ चिंताएं व्यक्त की है.हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ट्रंप ने मोदी से मुलाकात के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था या नहीं.