Hindu Temple Defaced in California: खालिस्तानियों ने अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, पीएम मोदी के विरोध में लिखे नारे
Hindu Temple Defaced In California | X

नई दिल्ली: खालिस्तानियों ने अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. कैलिफोर्निया के हेवर्ड में स्थित शेरावाली मंदिर को निशाना बनाया गया है. खालिस्तानियों ने मंदिर को बोर्ड पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द भी लिखे हैं. अमेरिका में 14 दिन के अंदर यह दूसरा मामला सामने आया है, जब खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर पर हमला किया है. हमले की जानकारी अमेरिका में हिंदुओं के लिए काम करने वाली संस्था हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने दी है. UAE Hindu Mandir Drone Video: अबू धाबी में बन रहा भव्य हिंदू मंदिर, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, ड्रोन वीडियो में देखें निर्माण कार्य का अद्भुत नजारा!

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे. संस्था ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'खाड़ी क्षेत्र के एक और हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया. हेवर्ड, सीए में विजय के शेरावाली मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के ठीक दो सप्ताह बाद और उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी के एक सप्ताह बाद निशाना बनाया गया."

फाउंडेशन ने बताया था कि वह इस बात पर जोर दे रही है कि इस घटना की जांच पुलिस हेट क्राइम मानकर करे. बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर को अमेरिका में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था. तब खालिस्तानियों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया था.

वहीं एक सप्ताह पहले शिव दुर्गा मंदिर पर हमले की धमकी दी गई थी, जिसके बाद अब शेरावाली मंदिर को निशाना बनाया गया है. HAF ने बताया है कि वह अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों, सिविल राइट्स कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मंदिरों का नेतृत्व करने वालों के साथ संपर्क में हैं.