कंगाल पाकिस्तान की नए साल में हुई बेइज्जती, सबसे ख़राब पासपोर्ट की लिस्ट में इस नंबर पर
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

पाकिस्तान (Pakistan) के हालात गंभीर आर्थिक संकट के चलते दिनों-दिन खराब होते जा रहे हैं. महंगाई ने पाकिस्तान की कमर तोड़ तोड़ कर रख दी है. इसी बीच कंगाली की मार से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए नए साल में एक बुरी खबर आई है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने अपने रेटिंग में पाकिस्तानी पासपोर्ट (Pakistani passport) दुनिया का चौथे नंबर का सबसे खराब पासपोर्ट का दर्जा दिया है. इसी के साथ पाकिस्तान 107 रैंकिंग्स के हेनली पासपोर्ट इंडेक्स इंडेक्स में 104 नंबर पर पहुंच गया है. जिस देश का पासपोर्ट सबसे उपर होता है उसे ही सबसे ताकतवर वीजा माना जाता है. इसके साथ नंबर एक पर रहने वाले पासपोर्ट को बिना वीजा सबसे अधिक देशों में आने-जाने की छूट होती है. पाकिस्तान दुनिया का चौथे नंबर का सबसे खराब पासपोर्ट होने के कारण उसे सिर्फ उसके नागरिकों को सिर्फ सिर्फ 32 देशों में ही वीजा फ्री जाने की अनुमति दी जाएगी.

भारतीय पासपोर्ट की अगर बात करें तो हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में उसका स्थान 84वें नंबर है. जिसके कारण इंडियन लोगों को 58 देशों में बिना वीजा के जाने की अनुमति दी गई है. भारतीय पासपोर्ट के मुकाबले पाकिस्तानी पासपोर्ट 23 नंबर तक पीछे है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 की सूची पर नजर डालें तो इसमें भारत को 86वां स्थान मिला था. वहीं पाकिस्तान की रैंकिंग 106 नंबर थी. यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, दो लोगों की मौत; कई घायल.

सबसे ताकतव पासपोर्ट

बता दें कि जापान के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे बेहतरीन पासपोर्ट माना दर्जा मिला है. जापानी नागरिक बिना वीजा के 191 देशों में में यात्रा कर सकते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सिंगापूर है. इस देश के नागरिक भी 190 देशों बिना बीजा के आसानी से यात्रा कर सकते हैं. पिछले साल की बात करें तो हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 की सूची में टॉप पर जापान और सिंगापुर दोनों सबसे आगे थे. इसके आलावा साउथ कोरिया,जर्मनी, इटली के पासपोर्ट को भी सबसे ताकतवर माना गया है.