China Rain Alert: चीन में भारी बारिश से मचा हाहाकार! पांच की मौत और दर्जनों लापता, अलर्ट पर दक्षिणी प्रांत (Watch Video)
Photo- @Realnitesh945/X

China Rain Alert: चीन के दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश ने तबाही मचा दी है. खास तौर पर गुआंगडोंग (Guangdong) और गुआंग्शी (Guangxi) प्रांतों में बीते वीकेंड भारी बारिश के चलते 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. चीन की मौसम एजेंसी और सरकारी मीडिया के मुताबिक, इन इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ भूस्खलन और अचानक आने वाली बाढ़ (mountain flooding) का भी खतरा बना हुआ है. इस पूरी स्थिति को देखते हुए चीन की सरकार और स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर हैं.

रेस्क्यू टीम्स को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि वो पहाड़ी इलाकों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें.

ये भी पढें: China Earthquake: चीन के झोंगहे में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई तीव्रता; लोगों में दहशत

चीन के दक्षिणी इलाके में भारी बारिश से 5 की मौत

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चीन के नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने सप्ताहांत के दौरान चेतावनी दी थी कि 18 से 19 मई के बीच झेजियांग (Zhejiang), फुजियान (Fujian), जियांग्शी (Jiangxi), गुआंग्शी, गुआंगडोंग और उत्तर-पश्चिमी झिंजियांग (Xinjiang) जैसे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस चेतावनी के बाद कई इलाकों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है. बता दें, चीन में मौसम से जुड़े अलर्ट के लिए चार-स्तरीय चेतावनी प्रणाली है.

इनमें रेड सबसे गंभीर होता है, उसके बाद ऑरेंज, फिर येलो और सबसे कम खतरे वाला ब्लू अलर्ट होता है. इस बार येलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि खतरा कम है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका अभी भी बनी हुई है.

पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना

सरकारी न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, हाल के वर्षों में चीन में मौसम लगातार बदल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 अब तक का सबसे गर्म साल साबित हुआ है, जब से रिकॉर्ड रखना शुरू किया गया है. लगातार दूसरे साल मौसम के रिकॉर्ड टूटे हैं. गर्मी बढ़ने के साथ-साथ तूफानों की ताकत भी बढ़ी है और बारिश का स्तर भी ज्यादा हो गया है. इसका सीधा असर देश की बिजली खपत पर भी पड़ा है, जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ज्यादा तापमान के कारण एयर कंडीशनर और अन्य कूलिंग उपकरणों की मांग बढ़ गई है.

सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी (CCTV) के मुताबिक, 19 से 20 मई के बीच झिंजियांग के पश्चिमी पहाड़ी इलाकों (Tianshan Mountains) में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यानी आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.