नई दिल्ली:- दिवाली का त्योहार पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के जिस कोने में भारतीय हिंदू रहते हैं वो इस पावन पर्व का लोगों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब तो अमेरिका ब्रिटेन, मलेशिया सहित कनाडा चीन में भी दिवाली मनाई जाती है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो यहां पर रहने वाले हिन्दू दिवाली के त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिवाली के ट्वीट कर बधाई दी. इमरान खान ने ट्वीट कर के लिखा कि देश के सभी हिंदू नागरिकों को हैपी दिवाली. पाकिस्तान में पहले के मुकाबले हिंदुओं की संख्या पहले के मुकाबले अब कम है. लेकिन हिन्दू त्योहारों को यहां उसी उत्साह मनाया जाता है. जैसे कि भारत में मनाया जाता है.
पाकिस्तान में इस दिन मंदिरों में पूजा की जाती है. लोग अपने घरों के बाहर आतिशबाजी करते हैं. इसके साथ एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाते हैं. लेकिन पाकिस्तान में कई जगहों पर इन्हें कुछ अराजकतत्वों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ता है. पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण फिलहाल भारत के साथ रिश्तों में खटास का दौर जारी है. नहीं तो दिवाली के दिन दोनों देश की सेना के दूसरे को मिठाईयां लेती और देती थी. जैसलमेर में जवानों संग दीवाली मनाएंगे PM Modi, 1971 की लड़ाई में यहीं सेना ने PAK को चटाई थी धुल.
इमरान खान का ट्वीट:-
ہمارے تمام ہندو شہریوں کو دیوالی کا تہوار مبارک.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 14, 2020
शांति की बात करने वाला पाकिस्तान अक्सर भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है. जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय सेना की ओर से की गई गोलीबारी में पाकिस्तान के करीब सात जवान मारे गए हैं। साथ ही सेना ने दुश्मन के ठिकानों, आतंकी लांच पैड और फ्यूल डंप्स को नष्ट कर दिया है.