प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 69वां जन्मदिन है. इस अवसर पर देश-दुनिया के तमाम नेता पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सभी सीमाएं लांघते हुए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. फवाद चौधरी ने #ModiBirthday के साथ ट्वीट कर लिखा, 'आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों (Contraceptives) का महत्व समझाता है.' वहीं, फवाद चौधरी के इस बेहूदा ट्वीट की जमकर आलोचना भी हो रही है.
इसके साथ ही ट्विटर पर कई यूजर्स फवाद चौधरी का मजाक उड़ाते हुए मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि क्या आपको दूसरा काम नहीं है.
Today reminds us the importance of contraceptives #ModiBirthday
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 17, 2019
वहीं, पाकिस्तानी पंजाब की एक प्रोफेसर आयशा अहमद ने लिखा, 'जहालत है, एक मिनिस्टर की सीट पर पाकिस्तान सरकार के प्रतिनिधि एक स्वतंत्र देश के प्रधानमंत्री को क्या कमेंट कर रहे हैं. इतनी दुश्मनी दिखानी है तो तकनीक में, लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा करो. बुरे अल्फाज में स्पर्धा कर के विनर होना कोई सम्मान नहीं है मिस्टर मिनिस्टर.' यह भी पढ़ें- Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी बातें जिन्हें जानना है बेहद जरूरी.
वहीं, एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आपको कोई काम नहीं दिए हैं खान साहब (पाक पीएम इमरान खान) ने, जो सुबह-सुबह जाहिलों से ट्वीट स्टार्ट कर दिए.'
मालूम हो कि फवाद चौधरी ने इससे पहले चांद की सतह पर विक्रम लैंडर की लैंडिंग पर ट्वीट कर लिखा था, 'जो काम आता नहीं पंगा नहीं लेते ना... डियर इंडिया.' फवाद चौधरी ने व्यंग्य के रूप में इंडिया को एंडिया भी लिखा था जिस पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी.