![HQ Trivia गेमिंग एप के को फाउंडर कोलिन क्रॉल घर में मृत पाए गये, जाँच पड़ताल शुरू HQ Trivia गेमिंग एप के को फाउंडर कोलिन क्रॉल घर में मृत पाए गये, जाँच पड़ताल शुरू](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/BeFunky-collage-18-380x214.jpg)
न्यूयॉर्क: गेमिंग एप 'एचक्यू ट्रिविया' (HQ Trivia) के सह संस्थापक और सीईओ कोलिन क्रॉल (Colin Kroll) न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. वह 34 वर्ष के थे. कानून प्रवर्तन सूत्र ने सीएनएन को बताया कि रविवार को क्रॉल न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट के बेडरूम में बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद उनकी प्रेमिका ने न्यूयॉर्क पुलिस को फोन किया. घटनास्थल पर ही क्रॉल को मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: जापान: सापोरो शहर में पब के पास विस्फोट, 42 लोग घायल
Vine and HQ Trivia co-founder Colin Kroll has died in an apparent drug overdose https://t.co/xRzAsEobzP pic.twitter.com/0K4DRP92AE
— The Verge (@verge) December 16, 2018
एचक्यू के प्रवक्ता ने ईमेल बयान जारी कर कहा, "हमें आज हमारे दोस्त और संस्थापक कॉलिन क्रॉल के निधन का समाचार मिला. हम बेहद दुख के साथ उन्हें अलविदा कहते हैं. हमारी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, उनके दोस्तों के साथ है." मेडिकल जांच के बाद ही उनकी मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.