ब्यूनस आयर्स: 13वें G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को अर्जेंटीना (Argentina) की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) पहुंचे. जहां उन्होंने पहले एक योग कार्यक्रम में शिरकत की, फिर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. इसके अलावा पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियों गुटेरेस और सऊदी किंग मोहम्मद बिन सलमान (Saudi King Mohammad Bin Salman) से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan PM Shinzo Abe) से भी मुलाकात की, जिसे काफी अहम माना जा रहा है.
ट्रंप और शिंजो आबे के साथ बैठक करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी मुलाकात बेहद अच्छी रही. हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है और यह रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ है. एक-दूसरे के साथ मिलकर हम रक्षा और सैन्य से जुड़े क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं.
US President Donald Trump on meeting with PM Modi and Japan PM Shinzo Abe: We just had a great meeting. Our relationship is extremely great, strong. It is stronger than ever. We are doing very well together, lot of defence and military purchases. #G20Summit #Argentina pic.twitter.com/o07lSws0al
— ANI (@ANI) November 30, 2018
इसके साथ ही इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और जापान दोनों ही देश हमारे रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों नेता मेरे अच्छे दोस्त हैं. जापान (Japan), यूएस (US) और भारत (India) का संक्षिप्त नाम जय (JAI) है. हिंदी में जय का मतलब सफलता है और यह एक अच्छा संदेश भेजता है. यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को दिया है योग का तोहफा, हर तरफ सुनाई दी 'ओम नम: शिवाय' की गूंज
#WATCH PM Narendra Modi on meeting US President Trump and Japan PM Shinzo Abe says 'Both countries are our strategic partners and both leaders are my good friends. Japan, USA, India acronym is JAI, so Jai in India means success. This sends a good message.' #G20 #Argentina pic.twitter.com/VhHPVXd1dB
— ANI (@ANI) November 30, 2018
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात करने से पहले G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की. बता दें कि मोदी और जिनपिंग की यह चौथी मुलाकात थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के दोनों देशों की समस्याओं और मुद्दों को सुलझाने के मसले पर बात की.