सीरिया पर हमले के बाद फ्रांस और जर्मनी ने तुर्की के खिलाफ उठाया कदम, हथियार निर्यात पर लगाई रोक
फ्रांस और जर्मनी (Photo Credits: Twitter)

पेरिस : सीरिया (Syria) में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ तुर्की के हमले को लेकर फ्रांस (France) और जर्मनी ने तुर्की (Turkey) को किए जाने वाले हथियारों के निर्यात पर शनिवार को रोक लगा दी. यूरोप के कई शहरों में रैलियां कर प्रदर्शनकारियों ने तुर्की की निंदा की है. तुर्की के सैनिकों ने कुर्द लड़ाकों के खिलाफ बुधवार को सीमा पार से हमले करने शुरू कर दिए थे. तुर्की इन लड़ाकों को आतंकवादियों की तरह देखता है.

रक्षा एवं विदेश मंत्रालयों की ओर से जारी संयुक्त बयान में फ्रांस ने कहा कि उसने तुर्की को “हथियार सामग्रियों’’ की नियोजित निर्यात पर रोक लगा दी है. यह रोक इस आशंका के बीच लगाई गई है कि इन हथियारों का प्रयोग सीरिया पर किए जा रहे हमलों में किया जा सकता था.

यह भी पढ़ें : सीरिया में तुर्की के हमले की अरब देशों ने की आलोचना, राष्ट्रीय सुरक्षा को बताया सीधा खतरा

जर्मनी के उस बयान के बाद फ्रांस ने बयान जारी किया कि उसने हथियार निर्यात पर रोक लगा दी है. जर्मनी तुर्की का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता है. कई देशों ने तुर्की के हमले की निंदा की है और फिनलैंड, नॉर्वे और नीदरलैंड पहले ही तुर्की को हथियार निर्यात पर रोक लगाने की घोषणा कर चुका है.