24 मार्च: मिस्र (Egypt) देश की ममी के बारे में आपने जरूर सुना होगा या इनसे जुड़ी कई फिल्में देखीं होंगी. इजिप्ट के पिरामिडों में दफन ये ममी कई रहस्यों को अपने भीतर समेटे हैं. मिस्र की धरती रहस्यमयी पिरामिडों से भरी पड़ी है और मिस्र में खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों के हाथ अकसर ऐसी ऐसी चीजें लगती हैं, जो अपने आप में अतिदुर्लभ होता है. लगभग हर साल ही यहां से कोई ना कोई डिस्कवरी की खबर आती रहती है. हाल ही में यहां कैरो (Cairo) में खुदाई के दौरान करीब पांच प्राचीन शिलाएं, या कब्रें (Ancient Tombs Discovered in Egypt) मिली हैं. इस इलाके में काफी समय से खुदाई का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि जिन कब्रों की खोज की गई हैं वे उस समय के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक थे. इसे परिवार कहें या गांव! 27 महिलाओं से शादी कर 150 बच्चों का पिता बना शख्स, ऐसे सभालते हैं इतना बड़ा परिवार
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन कब्रों की उम्र करीब चार हजार साल की है, लेकिन इतनी प्राचीन होने के बाद भी ये काफी अच्छे से स्थिती में मिली है. इस खोज के बारे में खुद द इजिप्शियन मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म एंड एंटीक्विटिस ने कन्फर्म किया है. जिस हाल में इन कब्रों को ढूंढा गया, उतनी सुरक्षित आज तक कोई कब्र नहीं मिली है. इन कब्रों को छोटे-छोटे कमरों जैसे तहखाने में रखा गया था.
Archaeologists discovered five ancient tombs, dating to more than 4,000 years ago, in Egypt's Saqqara necropolis https://t.co/4sjKPI2TUj pic.twitter.com/BUsp3I7XFW
— Reuters (@Reuters) March 21, 2022
इन कब्रों को जहां रखा गया था उन कमरों की दीवारों पर रंगीन पेंटिंग्स की गई थी. इसके अलावा हर चैम्बर में खिलौने, लकड़ी की नाव, मास्क और भी कई सारी चीजें रखी मिली. इन कब्रों की खोज करने वाली टीम को उम्मीद है कि अभी और भी ऐसी कई कब्रें यहां मौजूद हो सकती हैं. कब्रों की कलाकारी देखकर हर कोई हैरान हैं.
Egypt unveiled well-decorated ancient tombs at a Pharaonic necropolis just outside the capital of Cairo.https://t.co/Nu6eQxhaN5 pic.twitter.com/EzEMa5TMEg
— Cheddar News 🧀 (@cheddar) March 21, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले मिस्र में पुरातत्वविदों को खुदाई के दौरान प्राचीन कैप्सूल मिला था, जिसमें 18 हजार नोट्स भरे हुए थे. इन नोट्स में प्राचीन मिस्र को लेकर ऐसी ऐसी जानकारियां लिखी हुई हैं, जो प्राचीन सभ्यता को लेकर कई रहस्यमयी राजों का खुलासा करेंगे.