काठमांडु, 19 जनवरी : नेपाल (Nepal) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकार के नए मामले पाया गया है, जोकि देश का पहला मामला है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी. जीन अनुक्रमण के माध्यम से तीन सैंपल को जांच के लिए हांगकांग भेजा गया था, तीनों को कोरोनावायरस के नए प्रकार से पॉजिटिव पाया गया है.
नेपाल में नए वायरस से 28 वर्षीय महिला, 32 और 67 वर्ष की आयु के दो पुरुष संक्रमित पाए गए हैं. नेपाल सरकार ने नए संस्करण की उपस्थिति के सत्यापन पर, लोगों को टीका उपलब्ध होने तक सुरक्षा उपायों को सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है. यह भी पढ़ें : Coronavirus: नेपाली सेना में कोरोना वायरस के कारण 2 की हुई मौत, कुल संक्रमित सैनिकों की संख्या 2,197
नेपाल में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर अब तक 267,322 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से यहां कुल 1,959 लोगों की मौत हो गई है.