New COVID-19 Strain: साउथ अफ्रीका में मिले स्ट्रेन से बढ़ी चिंता, मुंबई में क्वारंटाइन- गुजरात में RT-PCR जरूरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया भर हड़कंप मच गया है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट B.1.1.529. को 'ओमिक्रॉन' (Omicron) नाम दिया हैं. इस नए खतरनाक वेरिएंट ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है. कई राज्य सरकारों ने इससे बचने के लिए अपनी कोशिश शुरू कर दी है. इस कड़ी में शनिवार को मुंबई मेयर ने आदेश दिया है कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति मुंबई आने पर क्वारंटाइन किया जाएगा और उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. Omicron Variant: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन', क्या हैं लक्षण- यहां पढ़ें डिटेल्स.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता है. दक्षिण अफ्रीका से आ रहे लोगों को पहले क्वारंटाइन किया जाएगा और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि विदेश जाने वाली फ्लाइट्स पर किसी तरह की रोक नहीं है.

मुंबई की मेयर ने कहा कि मुंबई में दुनिया भर से लोग आते हैं. इसे देखते हुए बीएमसी पूरी सावधानी बरत रहा है. ये नया वेरिएंट कई देशों में चिंता का सबब बन गया है. इसलिए हम तैयार हैं. उन्होंने अपील की कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और फेस मास्क जरूर पहनें.

गुजरात में RT-PCR

नए वेरिएंट की चिंता के बाद गुजरात सरकार ने कुछ देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी कर दिया है. गुजरात में यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बॉब्वे, हॉन्गकॉन्ग से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी.

नए वेरिएंट के खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये मांग की है कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी जाए. केजरीवाल ने कहा, जो देश कोरोना के इस नए वेरिएंट से प्रभावित हैं, उन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला हवाई यात्रा की वजह से ही सामने आया था.