Nepal Weather Update: देश भर के इलाके इस वक्त प्रकृति की मार झेल रहे हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand Heavy Rain-Landslide) से तबाही मची हुई है. वहीं भारत से सटे देश नेपाल में भी भारी बारिश (Nepal Heavy Rain) से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. नेपाल में भारी बारिश और लैंड स्लाइड से अब तक 21 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकी कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं. Uttarakhand Rains Updates: उत्तराखंड में बारिश का कहर, अब तक करीब 40 लोगों की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में बताया कि, मंगलवार को नेपाल में हुई भारी बारिश और लैंडस्लाइड से अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के कारण लगभग 24 लोग लापता हैं.
At least 21 people have died, while around 24 are still missing due to flooding and landslide incidents in Nepal on Tuesday due to heavy rainfall across Nepal, the local administrations said.
— ANI (@ANI) October 20, 2021
बता दें कि वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 42 लोगों के मारे जाने की खबर है. नैनीताल आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में 25 लोगों के मारे जाने और सात लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. वहीं मृतकों में 14 उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर हैं. नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया, सुनका ग्रामसभा में 9 मजदूर घर में ही जिंदा दफन हो गए. जबकि, झुतिया गांव में ही एक मकान मलबे में दबने से पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई.
वहीं धारी ब्लॉक के दोषापानी में 5 मजदूरों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. इसके अलावा नैनीताल के ही क्वारब में 2, कैंचीधाम के पास 2, बोहराकोट में 2, ज्योलीकोट में एक और भीमताल के खुटानी में हल्दूचौड़ निवासी शिक्षक के बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गयी. वहीं उत्तराखंड प्रशासन ने अब तक करीब 600 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है. सरकार युद्ध स्तर पर राहत-बचाव का अभियान चला रही है.