बीए.5 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट 4 गुना अधिक वैक्सीन-प्रतिरोधी : शोध
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

लॉस एंजेलिस, 16 जुलाई : बीए.5 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट (Omicron Subvariant), जो अब अमेरिका में प्रमुख कोरोनावायरस स्ट्रेन है, कोविड-19 टीकों के लिए चार गुना अधिक प्रतिरोधी है. नेचर में प्रकाशित एक नए शोध-निष्कर्ष में यह बात कही गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन में पाया गया कि ओमिक्रॉन के पहले के उपभेदों की तुलना में यह वेरिएंट मैसेंजर आरएनए टीकों के लिए चार गुना अधिक प्रतिरोधी है, जिसमें फाइजर और मॉडर्न कोविड-19 के टीके शामिल हैं.

मेयो क्लिनिक ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा कि स्ट्रेन 'हाइपरकॉन्टेजियस' है और मरीज को अस्पताल में और आईसीयू में भर्ती होने की हालत में पहुंचा रहा है. यूएस सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 9 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बीए.5 स्ट्रेन ने देश में 65 प्रतिशत कोविड-19 मामलों का प्रतिनिधित्व किया. यह भी पढ़ें : COVID-19: भारत में कोविड 20,044 नए मामले आए, 56 मौतें

वैक्सीन अनुसंधान समूह मेयो क्लिनिक के प्रमुख ग्रेगरी पोलैंड ने कहा, बिना टीकाकरण वाले लोगों में वायरस से संक्रमित होने की संभावना उन लोगों की तुलना में लगभग पांच गुना अधिक होती है, जिन्हें टीका लगाया जाता है और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 7.5 गुना अधिक होती है, और मृत्यु की संभावना 14 से 15 गुना अधिक होती है.