बांग्लादेश में सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने के बाद हिंसा और अराजकता जारी है. कई शहरों में लूट और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. ढाका में लोगों का हुजूम सड़कों पर उतरा और पीएम आवास समेत कई इमारतों में तोड़फोड़ भी की गई. जबकि कई प्रदर्शनकारी पीएम आवास में सोफे पर बैठे और सेल्फी लेते नजर आए. इसके अलावा कई तो शेख हसीना के घर में बने खाने को भी खाया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच कई फेक खबरें भी तेजी से वायरल हुई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फेक न्यूज बहुत तेजी से फैली. जिसमें बताया गया कि बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का घर प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है. यह भी पढें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में भड़की हिंसा, पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में आगजनी, प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
दरअसल बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने एक क्रिकेटर के घर पर हमला कर उसको आग लगा दी गई और तोड़फोड़ भी किया. लेकिन ये घर लिटन दास का नहीं बल्कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaja) का है. मुर्तजा शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से सांसद हैं. बांग्लादेश के युवाओं में इसको लेकर नाराजगी थी कि मुर्तजा उनके साथ क्यों नहीं खड़े हैं. बता दें की खुलना डिवीजन के नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद मुर्तजा इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनाव में लगातार दूसरी बार अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में जीते थे.
मशरफे मुर्तजा के घर में लगाई आग
6k likes on a blatant lie within 30 minutes (that's mashrafee's house)....we have a long way to go in order to fight local and international fear mongers trying to create fear and divide in our country pic.twitter.com/GLBlC4Evvo
— Tamjidul Hoque🇧🇩 (@TamjidulH24v2) August 5, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बांग्लादेश के लीडिंग डेली न्यूजपेपर ‘दी डेली स्टार’ से जुड़े तमजीदुल हक ने एक्स पर पोस्ट कर लिटन दास से जुड़ी खबर को अफवाह बताया है.