यूरोपियन यूनियन पार्लियामेंट ने दी भारत-पाक को सलाह, बातचीत के जरिए निकालें कश्मीर मसले का हल
इमरान खान और पीएम मोदी (Photo Credits: Facebook/PTI)

यूरोपीय संघ की संसद (European Union Parliament) ने भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) को कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए सीधी बातचीत करने को कहा है. दरअसल, यूरोपीय संसद में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद जताई गई थी. बता दें कि भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए (Article 370 and 35A) को रद्द करने के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan)  बौखलाया हुआ है. वह वैश्विक स्तर पर इस मुद्दे को उजागर करने की लगातार कोशिश कर रहा है.

हालांकि, इस संबंध में हालांकि पाकिस्तान अभी तक कामयाब नहीं हो सका है और उसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन नहीं मिल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर की शुरुआत में यूरोपीय संसद ने जम्मू और कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन सहित भयानक परिस्थितियों के लिए एक तत्काल प्रस्ताव पर बहस की थी. यह भी पढ़ें- अब चीन से भी पाक को झटका, कहा- पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात के दौरान कश्मीर अहम मुद्दा नहीं हो सकता है.

इससे पहले साल 2008 में भी यूरोपीय संघ की संसद में कश्‍मीर का मुद्दा उठा था. गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.