रियो डी जिनेरियो : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने उपग्रह द्वारा ली गई तस्वीरें सोमवार को जारी की जिनमें दिख रहा है कि ब्राजील के अमेजन में पिछले महीने आग लगने से उस क्षेत्र में वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. पिछले महीने की तुलना में अगस्त में कई मानचित्रों में अधिक कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य प्रदूषक दिख रहे हैं.
एजेंसी ने कहा कि आग के कारण काफी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड निकला जो अमेजन के जंगलों के वातावरण में फैल गया है. इससे वैश्विक जलवायु और स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : जी-7 समिट से पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ के नेताओं में जुबानी भिड़ंत, ट्रेड वार की दी धमकी
गौरतलब है कि ब्राजील में स्थित अमेजन के जंगलों में पिछले 16 दिनों से भीषण आग लगी हुई थी. लेकिन इस गंभीर मामले पर इंटरनेशनल मीडिया का ध्यान नहीं आया था. दरअसल जंगलों में आग लगने की घटनाए सामने आती रहती हैं लेकिन पूरी पृथ्वी को 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाले वाले अमेजन के जंगल में लगी ये आग काफी गंभीर रही.