English Ban in Italy: ChatGPT के बाद इटली में अंग्रेजी पर भी बैन, इंग्लिश बोलने पर लगेगा 82 लाख रुपये का जुर्माना
Prime Minister Giorgia Meloni (Photo : Twitter)

English Ban in Italy: इटली की सरकार ने विदेशी भाषा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. इटली सरकार के नए कानून के तहत इटली के लोग अपने देश में इंग्लिश व किसी अन्य भाषा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐसा करने पर उन्हें भारी जुर्माना लगेगा. इस कानून को प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी ने पेश किया है. नए कानून के तहत, आधिकारिक संचार में अंग्रेजी और अन्य विदेशी शब्दों का उपयोग करने वाले इतालवी लोगों पर 100,000 यूरो (82,46,550 रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई भी इतालवी नागरिक अपने ऑफिशियल कम्युनिकेशन के दौरान अंग्रेजी या किसी अन्य विदेशी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें  भारी जुर्माना देना होगा. ये भी पढ़ें- TikTok पर बच्चों के डेटा के गलत इस्तेमाल का आरोप, लगा इतना जुर्माना

कानून को पेश करते हुए इटालियन चैंबर ऑफ डेप्युटीज (लोअर हाउस) में फैबियो रामपेली ने कहा कि कोई भी विदेश भाषा खासकर ‘एंग्लोमेनिया’ या अंग्रेजी शब्दों के इस्तेमाल पर आधारित है, जो इटालियन भाषा को अपमानित महसूस कराता है. उन्होंने कहा कि यह और भी बुरा है क्योंकि ब्रिटेन अब यूरोपीय यूनियन का हिस्सा नहीं है.

हालांकि, इस बिल को लेकर अभी इटली की संसद में बहस होनी बाकी है. समर्थन मिलने के बाद इसको पारित किया जाएगा. बिल में ऑफिशियल डॉक्यूमेंट अंग्रेजी के इस्तेमाल पर बैन लगाने की बात की गई है.